सहारनपुर, अगस्त 19 -- जिले में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ जारी ऑपरेशन सवेरा के तहत चिलकाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 5.50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि थाना चिलकाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कच्चे मार्ग से बाइक सवार अफसर पुत्र याकूब निवासी ग्राम पठानपुरा अहतमाल कोतवाली बेहट जिला गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 50 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद हुई है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी के पास से बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 5.50 लाख रुपये है। आरोपी शातिर है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी मादक पदार्थ तस्करी और अपहरण के मुकदमें दर्ज हैं। वहीं, थाना कुतुबशेर पुलिस ने जावेद ...