संतकबीरनगर, फरवरी 7 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मजिस्ट्रेट की निगरानी में गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य बस्ती वीके पांडेय के नेतृत्व में मोती चौराहे पर छापेमारी हुई। राजेश ट्रेडर्स पर की गई कार्रवाई में नेपाली ब्रांड के तीन प्रकार के खाद्य ऑयल पाए गए। सभी ऑयल को सील कर खाद्य कारोबारी कार्यकर्ता को सुपुर्द कर दिया गया है। जिले में बड़े पैमाने पर नेपाली ब्रांड के खाद्य आयाल का कारोबार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में इस ब्रांड का तेल बड़ी तेजी के साथ बिक रहा था। इसकी शिकायती खाद्य विभाग को लगातार मिल रही थी। जिले में ही नहीं बस्ती जिले की सीमा में भी नेपाली ब्रांड का तेल बड़े पैमाने पर आपूर्ति किया जा रहा था। सहायक आयुक्त खाद्य प्रथम बस्ती वीके पांडेय ने इस बारे में जिलाधिकारी संतकबीर नगर को भी सूचित किया। मजिस्ट्रेट की नि...