पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक विजय खेमका तथा पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया शहर स्थित खुश्कीबाग रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दोनों ओर सर्विस रोड के नाला सहित चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस योजना पर करीब 5.5 करोड़ रुपये लागत आयेगी। इस अवसर पर चौहान टोला दुर्गा मंदिर के पास आयोजित जनसभा में मंत्री नितिन नवीन ने कहा एनडीए गठबंधन की सरकार में सूबे बिहार में सड़क, पुल-पुलिया का जाल बिछाया गया है। जिससे आवागमन सुलभ ओर सुगम हो गया है। मंत्री ने कहा पूर्णिया के विकास में पथ निर्माण विभाग लगातार सक्रिय है। आने वाले समय में गुलाबबाग से बीरपुर लोखडा तथा जनता चौक से रामबाग पिंक सिटी के साथ और भी कई सड़क निर्माण चौड़ीकरण की योजनाएं पूर्णिया में शुरू की जाएंगी। ...