आगरा, नवम्बर 10 -- आखिरकार निगम का वर्कशॉप लगभग सात वर्ष के लंबे अंतराल के बाद बनकर अब तैयार हो गया है। इस वर्कशॉप को कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ ने लगभग 5.48 करोड़ की लागत से बनाया है। वर्कशॉप पूरी तरह तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था ने निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी हैं। अब रोडवेज के असिस्टेंट इंजीनियर एवं जेई वर्कशॉप का निरीक्षण करने जल्द पहुंचेंगे। इसके बाद वर्कशॉप को नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा। जिले को रोडवेज वर्कशॉप की सौगात वर्ष 2018 में मिली थी, लेकिन सात वर्ष बीत जाने के बाद अब निगम का वर्कशॉप बनकर तैयार हुआ है। यह वर्कशॉप कासगंज-सोरों मार्ग स्थित नवीन रिजर्व पुलिस लाइन के पास लगभग चार एकड़ भूमि में बनाया गया है। वर्कशॉप बनाने का जिम्मा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ को मिला था। इसके न...