नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- मिनी ने भारत में फिर दिखाया है कि 'छोटा पैकेज, बड़ा धमाका' किसे कहते हैं। जी हां, क्योंकि कंपनी ने अपने पॉपुलर SUV मिनी कंट्रीमैन JCW (Mini Countryman -John Cooper Works) को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 64.9 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये कार कई गजब फीचर्स से लैस है। इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू है और डिलीवरी जल्द शुरू होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- किसी को 17, किसी को 59 तो किसी को 85; इन 10 कारों की बिक्री का बुरा हाल! मिनी कंट्रीमैन JCW में क्या खास? मिनी कंट्रीमैन JCW (Mini Countryman JCW) मिनी की हाई-परफॉर्मेंस डिविजन John Cooper Works (JCW) की खास पेशकश है, जो कंपनी के क्लासिक डिजाइन के साथ जबरदस्त पावर और स्पोर्टी परफॉर्मेंस का कॉम्बो देती है। इस कार में 2.0-लीटर, 4-सि...