प्रयागराज, सितम्बर 24 -- प्रयागराज। डीएलएड के विभिन्न बैच की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 27 अक्टूबर से एक नवंबर तक कराई जाएगी। इसमें प्रथम सेमेस्टर के 345531 और तृतीय सेमेस्टर के 188706 कुल 5,34,237 प्रशिक्षु शामिल होंगे। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को जनपदवार प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों की सूची भेजते हुए परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय पर बनाने को कहा गया है ताकि अभ्यर्थियों को पहुंचने में असुविधा न हो। परीक्षा केन्द्र उन्हीं विद्यालयों को बनाया जाएगा जहां सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था हो ताकि परीक्षा की निगरानी की जा सकें। साथ ही साथ प्रश्नपत्र खोलने तथा परीक्षा अवध...