प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज। एमएनएनआईटी को वित्त वर्ष 2024-25 में विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियों से 5.31 करोड़ रुपये के अनुदान के साथ 19 नई शोध परियोजनाएं मिलीं हैं। इस दौरान 19 पेटेंट स्वीकृत हुए और सात नए पेटेंट दाखिल किए गए। परीक्षण व परामर्श के क्षेत्र में 303 परियोजनाओं से 6.58 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ। हाल ही में सीआईआर में 5.35 करोड़ की लागत से एफई-एसईएम और 53.98 लाख की लागत से टीजीए-डीएससी मशीनें स्थापित की गईं। इस वर्ष में संस्थान ने बीएलडब्ल्यू, मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज, भारतीय मानक ब्यूरो, यूपी पर्यटन और मुंजाल शोवा लिमिटेड के साथ पांच नए एमओयू किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...