गिरडीह, जुलाई 6 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी ने शनिवार को अपने चैंबर में समीक्षात्मक बैठक की। इसमें उन्होंने पांच लाख से अधिक लाभुकों का ई-केवाईसी से नहीं जोड़ने पर एमओ पर भड़क गए। कहा कि पांच दिनों के अंदर छूटे लाभुकों को ई-केवाईसी से जोड़ें। उन्होंने सम्बंधित डीलरों को भी निर्देशित किया कि ऐसे लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं होने पर कार्रवाई होगी। ई-केवाईसी नहीं कराने पर लाभुक का भी राशन कार्ड निरस्त करने तक की कार्रवाई होगी। समीक्षा के दौरान पाया गया है कि जिले में 426609 कार्ड परिवार है। जिसमें सदस्यों की संख्या 2105948 होती है। कुल सदस्यों में 1574754 ने ई-केवाईसी कराया है, वहीं 531194 सदस्य ऐसे हैं, जो ई-केवाईसी से नहीं जुड़े हैं। डीएसओ ने कहा कि चार जुलाई को विभागीय सचिव द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से शत-प्रतिशत ई-केवाइसी पर समी...