बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिसर में नौकरी दिलाने के नाम पर सवा पांच लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। नियुक्ति-पत्र मिलने के बाद युवती को पता चला कि यह फर्जी है। प्रकरण में एसपी अभिनंदन के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ रुपये हड़पने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर जांच कर लिया गया है। शहर कोतवाली के मड़वानगर की रहने वाली मीनाक्षी पुत्री बच्चा प्रसाद ने शिकायती-पत्र में बताया है कि आरोपितों ने उन्हें राज्य कृष्ण उत्पादन मंडी परिसर में नौकरी दिलाने की बात कही। अपने झांसे में लेकर आरोपितों ने पांच लाख 25 हजार रुपये की डिमांड की। पैसा देने के बाद उन्हें नियुक्ति-पत्र दे दिया गया। जब उन्होंने नियुक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह फर्जी है और इसे जालसाजी के लिए बन...