लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- सीएचसी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने 20 बेड वार्ड, एक ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट व 14 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि 5.25 करोड़ की लागत से 16 परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है। इससे लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. देवेंद्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी व क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...