कटिहार, अप्रैल 27 -- कटिहार, वरीय संवाददाता । जिले में मनरेगा के तहत जॉबकार्डधारी 5.20 लाख मजदूरों को कार्य आवंटित किया गया। जबकि 98.22 फीसदी मजदूरों को ससमय भुगतान किया गया। शनिवार को विकास भवन सभागार में सांसद तारिक अनवर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित 67 विभागों की अद्यतन जानकारी दी गयी। सांसद तारिक अनवर ने सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक के माध्यम से केन्द्र की जो भी योजनाएं संचालित है,वैसी योजनाओं की समीक्षा कर कल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्यो में तेजी लाना तथा सरकार द्वारा आमजनों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को उपलब्ध कराना है। इसके अलावा बैठक में ...