देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। सलेमपुर विकास खण्ड के डोमवलिया के राजस्व ग्राम किशुन महुअवां में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 5.18 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। इस भूमि पर विद्यालय के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, अनुमति मिलने के बाद विद्यालय निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, शहर से लेकर देहात तक विद्यालयों को आधुनिक व तकनीकि शिक्षा से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए कुछ विद्यालयों का कायाकल्प किया ता रहा है तो वहीं कुछ विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूम में विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में सलेमपुर विकास खण्ड के डोमवलिया के राजस्व ग्राम किशुन महुअवां में ...