बुलंदशहर, फरवरी 4 -- जनपद के निकायों में पेयजल व्यवस्था और सीवर लाइन संचालन को सुधारने के लिए शासन की ओर से टाइड फंड की दूसरी किस्त की है। बुलंदशहर नगर पालिका को सबसे अधिक 5.13 करोड़ तथा सबसे कम ककोड़ नगर पंचायत को 21.29 लाख रुपये जारी हुए हैं। गृहकर और जलकर में वृद्धि नहीं कर पाने के चलते अनूपशहर, शिकारपुर और सिकंदराबाद को धनराशि जारी नहीं की गई है। शासन ने जनपद की तीन नगर पालिकाओं को छोड़कर सभी निकायों के लिए टाइड ग्रांट के तहत चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी किश्त जारी की है। इस धनराशि से नगर निकायों में पेयजल और सीवर संचालन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। वित्तीय वर्ष की दूसरी किश्त मिलने के बाद अब नगर निकायों की ओर से प्रस्ताव तैयार कर डीएम को भेजे जाएंगे। डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा। डीएम से स्वी...