चंडीगढ़, अक्टूबर 16 -- रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के मोहाली ऑफिस और चंडीगढ़ के सेक्टर-40 स्थित घर से सीबीआई को 5 करोड़ रूपये कैश (अब भी गिनती जारी है) मिले हैं। उनके घर इतनी मात्रा में नकदी देख सीबीआई अफसरों की आंखें फटी रह गईं। इतना ही नहीं DIG के ठिकाने से 1.5 किलो सोना और अन्य ज्वेलरी, पंजाब में महंगी प्रॉपर्टी से जुड़े कई कई दस्तावेज, महंगी मर्सिडीज और ऑडी कारों की चाबियां और 22 महंगी घड़ियां मिली हैं। इसके अलावा लॉकर की चाबियां, 40 लीटर विदेशी शराब की बोतलें, एक डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, एक एयरगन भी बरामद हुए हैं। वहीं, DIG के बिचौलिये कृष्णु से सीबीआई ने 21 लाख बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने...