नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- 5 Free AI Courses: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब भविष्य की नहीं, बल्कि आज की जरूरत है। एआई ने हर तरह के काम को बदल दिया है और यह हमारी रोजाना की जिंदगी का हिस्सा बन रहा है। इसी को देखते हुए, गूगल ने स्टूडेंट्स, टीचर्स और नौकरी करने वाले लोगों की मदद के लिए 5 ऐसे AI कोर्स शुरू किए हैं, जो बिल्कुल मुफ्त हैं। इन कोर्स को इस तरह बनाया गया है कि इन्हें सीखने के बाद आप AI की टेक्नोलॉजी को आसानी से समझ सकें और अपने काम को तेजी और स्मार्ट तरीके से कर सकें।गूगल के 5 मुफ्त AI ट्रेनिंग कोर्स- प्रॉम्प्टिंग की जरूरी बातें : यह कोर्स सिखाता है कि AI से अच्छा जवाब पाने के लिए सवाल (प्रॉम्प्ट) कैसे पूछें। यह आपके रोजमर्रा के काम, डेटा को समझने और प्रेजेंटेशन बनाने में मदद करता है। इस कोर्स की अवधि 6 घंटे है। एआई की जरूरी बातें :...