मैनपुरी, जून 17 -- नगला कीरत स्थित कंपोजिट विद्यालय में क्षय रोग से ग्रसित एवं संभावित मरीजों को खोजने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आशुतोष कुमार, केयर हॉस्पिटल के डा. राहुल यादव द्वारा 5-5 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली वितरित की गई। शिविर में 82 मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श दिया और सीवाईटीबी टेस्ट, बलगम की जांच, सीबी नॉट, एचआईवी, आरबीएस, पोरटेबिल एक्स-रे मशीन से एक्स-रे किए गए। टीबी से ग्रसित मरीजों के कॉटेक्ट परिजनों को टीपीटी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा. गौरव अग्रवाल, डीसी मोनिका यादव, प्रधानाचार्य बृजकांत सिंह, वाईपी सिंह, विकास चंद्र गुप्ता, राहुल बाबू, नितिन भदौरिया, शिवानी यादव, सलिल मिश्रा, राजेश भारद्वाज, अंकुर मिश्रा, प्रबल या...