नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Kellton Tech shares: केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में शुक्रवार के सेशन में लगभग 20% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 33.10 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी के शेयर आज विभाजन के बाद कारोबार कर रहे हैं। केल्टन टेक सॉल्यूशंस अपने इक्विटी शेयरों को 1:5 के रेशियो में विभाजित करने ऐलान किया था। कंपनी ने इस उप-विभाजन के लिए पात्र शेयरधारकों की पहचान करने हेतु 25 जुलाई, 2025 को रिकॉर्ड तिथि घोषित की थी।क्या है डिटेल कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में कहा, "...कंपनी ने 5 रुपये (केवल पांच रुपये) मूल्य के प्रत्येक पूर्णतः चुकता इक्विटी शेयर को 1 रुपये (केवल एक रुपये) मूल्य के 5 (पाँच) पूर्णतः चुकता इक्विटी शेयरों में उप-विभाजन (विभाजन) करने के लिए इक्विटी शेयरधारकों ...