नई दिल्ली, फरवरी 23 -- बिहार के मोतिहारी में एक दारोगा का घूस लेते वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो पताही थाने के दारोगा अखिलेश कुमार सिंह का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। आरोपी दारोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अखिलेश कुमार एक महिला से मारपीट और लूट-पाट कांड में मदद करने के लिए घूस ले रहा था। एसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामले की जांच पकड़ीदयाल एएसपी को दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर आरोपित दारोगा अखिलेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उक्त दारोगा पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश पताही थानाध्यक्ष को दिया है। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में पताही थाने के एक ...