नई दिल्ली, जनवरी 29 -- मोटोरोला के फैन हैं और फ्लिप फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की लिमिटेट टाइम डील को आप मिस नहीं कर सकते। इस धमाकेदार डील में Motorola Razr 50 भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 54,998 रुपये है। डील में यह 5 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल में फोन पर 2750 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। आप इस फोन को शानदार नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ऑर्डर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 2640 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.9 इंच का फुल एचडी+ FlexView pOLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है।...