नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक तेज मोड़ पर हुई जोरदार टक्कर ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। इस टक्कर में मारुति विक्टोरिस (Maruti Suzuki Victoris) और टाटा नेक्सन (Tata Nexon) आमने-सामने थीं, ये दोनों ऐसी SUVs हैं, जिन्हें ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। लेकिन, असल में सड़क पर दोनों की परफॉर्मेंस देखकर लोग हैरान रह गए। जी हां, क्योंकि वायरल वीडियो में टाटा नेक्सन पर मारुति विक्टोरिस भारी पड़ती नजर आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाइब्रिड कार बेचने में मारुति छूटी पीछे, इस कंपनी ने 82,848 कार बेच डालींकैसे हुआ हादसा? इंस्टाग्राम (Instagram) पर देहरादून वाले ऑफिशियल (Dehradun Wale Official) द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक अचानक एक मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris)...