नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- दिल्ली सरकार अपनी मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों के विभागों से जुड़े बड़े सरकारी कार्यक्रमों व अन्य महत्वपूर्ण समारोहों का आयोजन शहर के 5 स्टार होटलों में करने की योजना पर काम कर रही है, और इसके लिए उसने तैयारियां शुरू करते हुए ऐसे पांच सितारा होटलों को सूचीबद्ध करने का काम शुरू करते हुए उनसे इसके संबंध में आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। अधिकारियों ने कहा कि फाइव स्टार होटलों के साथ शुरू की जाने वाली यह व्यवस्था सरकार के बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी की योजना के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। आमतौर पर दिल्ली सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और कैबिनेट मंत्रियों के कार्यालय ऐसे उच्च-स्तरीय समारोहों के साथ-साथ अन्य राज्य-स्तरीय समारोहों और कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इस बारे में शुक्र...