नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- मारुति की ऑल न्यू विक्टोरिस SUV भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए तय की है। ये SUV कई शानदार फीचर्स और 5-स्टार सेफ्टी से लैस है। इसे भारत NCAP और ग्लोबल NCAP दोनों से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार की सेफ्टी में ADAS का भी अहम रोल है। कंपनी ने इसमें लेवल 2 ADAS सूट दिया है। हालांकि, ये फीचर ग्राहकों को इस कार के हर वैरिएंट में नहीं मिलेगा। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसके बारे में जान लीजिए।विक्टोरिस के किन वैरिएंट में मिलेगा ADAS >> ऐसे ग्राहक जो विक्टोरिस में ADAS चाहते हैं, उन्हें 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन वाला वैरिएंट चुनना होगा। इसके अलावा, केवल 6AT ट्रांसमिशन वाले टॉप वैरिएंट ZXi+ / ZXi+ (O) में ही ADAS है। इसका मतलब...