नई दिल्ली, जनवरी 16 -- मारुति सुजुकी ने अपनी मिड-साइज SUV विक्टोरिस (Victoris) के एक्सपोर्ट की शुरुआत कर दी है। पहली खेप में 450 से ज्यादा यूनिट्स को गुजरात के मुंद्रा और पिपावाव पोर्ट से विदेशों के लिए रवाना किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में इस SUV को 'Across' नाम से बेचा जाएगा। कंपनी की प्लानिंग इसे 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करने की है जिसमें लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे मार्केट होंगे। भारत में डिजाइन और डेवलप की गई यह SUV मारुति सुजुकी के "मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड" विजन को मजबूती देती है।क्या कहती है कंपनी इस मौके पर मारुति सुजुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हिसाशी ताकेउची ने बताया कि, "साल 2025 कंपनी के लिए एक्सपोर्ट के लिहाज से काफी अहम रहा। कैलेंडर ईयर 2025 में मारुति सुजुकी ने 3.9 लाख से ज्यादा गाड़ियो...