नई दिल्ली, जुलाई 30 -- भारत NCAP टेस्ट शुरू होने से ग्राहकों के पास अब भारतीय सड़कों के लिजाह से कई शानदार कार मौजूद हैं। इनमें कई कार तो ऐसी भी हैं जिन्हें एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में फुल मार्क्स मिले हैं। ऐसे में हम आपको ऐसे 5 मॉडल के बारे में बता रहे हैं जिन्हें क्रैश टेस्ट के दौरान 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। साथ ही, इन्होंने AOP में शानदार प्रदर्शन भी किया। बता दें कि AOP के लिए 32 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन (COP) के लिए 49 पॉइंट में से स्कोर दिया जाता है। यहां दिखाई जाने वाली सभी कारों को COP के लिए 49 में से 45 पॉइंट मिले हैं। 1. Tata Harrier EV (AOP स्कोर 32/32)टाटा के पोर्टफोलियो की लेटेस्ट कार हैरियर EV है। इस जून 2025 में भारत NCAP परीक्षण में 5-स्टार रेटिंग मिली थी। यह भारत NCAP द्वारा टेस्ट की गई दूसरी ऐसी ...