नई दिल्ली, जनवरी 28 -- स्कोडा ने हाल में ही लॉन्च हुई एसयूवी काइलाक की डिलीवरी शुरू कर दी है। स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) के साथ कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 1 लाख यूनिट की सलाना बिक्री तक पहुंचना है। भारतीय मार्केट में स्कोडा काइलाक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.40 लाख रुपये तक जाती है। आइए एक नजर डालते हैं काइलाक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।कुछ ऐसा है पावरट्रेन पावरट्रेन के तौर पर काइलाक में 1.0-लीटर TSI इंजन है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को एसयूवी में 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। स्कोडा काइलाक 4 वैरिएंट क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज में उपलब्ध है।कुछ ऐसी है डिजाइन काइलाक में 7 एक्सटीरियर कलर ऑप्श...