नई दिल्ली, जनवरी 25 -- महिंद्रा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की दो नई SUV की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं BE 6 और XEV 9e की। इन्हें हाल ही में भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी इन SUVs को फेज वाइज लॉन्च कर रही है। इसकी टेस्ट ड्राइव का फेस-1 पूरा होने के बाद अब कंपनी ने फेज-2 (24 जनवरी) शुरू कर दिया है। इस नए फेज में 15 नए शहरों को शामिल किया गया है। इसमें अहमदाबाद, भोपाल, कोचीन, कोयंबटूर, गोवा, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, सूरत, वडोदरा और चंडीगढ़ ट्राइसिटी शामिल है। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।महिंद्रा BE 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें 'BE' लोगो, टैंग्युलर LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED कनेक्टेड टेललाइट्स, एक स...