नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- फेस्टिव सीजन में फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने अपनी मिड-साइज SUV टाइगुन (Taigun) पर ऐसे ऑफर्स निकाले हैं, जिन्हें देखकर कार खरीदने वालों के चेहरे खिल उठेंगे। नवंबर 2025 में कंपनी ने 2 लाख तक के डिस्काउंट के साथ-साथ कई एक्सचेंज, लॉयल्टी और स्क्रैपेज बेनिफिट्स भी देने का ऐलान किया है। कंपनी टाइगुन पर 2 लाख तक का बेनिफिट दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हुंडई ने Rs.7.89 लाख में लॉन्च की नई वेन्यू, कंपनी ने क्रेटा वाले सारे फीचर भर दिएटाइगुन (Taigun) 1.5 TSI GT प्लस जो लोग पावर और परफॉर्मेंस के शौकीन हैं, उनके लिए 1.5 TSI GT प्लस वैरिएंट भी खास फीचर्स के साथ आ रहा है। इन वैरिएंट्स पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन कंपनी 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दे रही है और साथ में 30,000 एक्सचेंज या ...