नई दिल्ली, जुलाई 2 -- टाटा मोटर्स ने हैरियर EV की ऑफिशिली बुकिंग आज से शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। ये कंपनी की सबसे लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार भी है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV की शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपए तय की है। इसके AWD (ऑल व्हील ड्राइव) और स्टील्थ एडिशन में भी लॉन्च किया है। ये भारतीय बाजार में मिलने वाली टाटा की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार भी है। कंपनी ने क्वाड डे एक्सपीरियंस इवेंट पर ऑफरोडिंग के साथ कई ऐसे कारनामे भी दिखाए थे। बता दें कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 622Km है।टाटा हैरियर EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ईवी में दिया गया नया 540-डिग्री कैमरा फंक्शन 360-डिग्री सराउंड व्यू मॉनिटर सिस्टम में एक एडिशनल एंगल जोड़ता है जो कार के नीचे क्या है यह भी दिखाता है। यह नया एंगल ट्रांसप...