नई दिल्ली, जनवरी 20 -- स्कोडा ऑटो इंडिया (Škoda Auto India) ने भारत में नई कुशाक (Kushaq) को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी ने इस SUV की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक इसको 15,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बुक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इसकी डिलीवरी मार्च 2026 के अंत तक शुरू होगी। कुशाक एसयूवी स्कोडा की इंडिया 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार थी। अब इसका नया अवतार और भी ज्यादा फीचर-लोडेड, सुरक्षित और टेक्नोलॉजी से भरपूर बन गया है। नई कुशाक (Kushaq) का फोकस डिजाइन, ड्राइविंग, सेफ्टी और आसान ओनरशिप पर है। आइए इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांटनया मॉडर्न सॉलिड डिजाइन नई कुशाक (Kushaq) में स्कोडा (Skoda) की मॉडर्न सॉलिड ड...