नई दिल्ली, जून 20 -- मालदीव से तनाव के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लक्षद्वीप को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही केंद्र शासित अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की भी तस्वीर बदलने की कवायद हो रही है। इस द्वीपसमूह के मुख्य सचिव चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि अंडमान और निकोबार को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल में बदलने के लिए एक व्यापक खाका तैयार किया गया है।क्या है प्लान चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में मुख्य ध्यान इंफ्रा स्ट्रक्चर के विकास, विरासत स्थलों का प्रचार, पर्यटन और सतत विकास पर केंद्रित है। उन्होंने द्वीपों के सामरिक महत्व और अद्वितीय आकर्षण पर जोर देते हुए कहा- अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 836 द्वीप शामिल हैं और यह प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन का एक दुर्लभ मिश्रण है...