मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। समाज कल्याण विभाग की ओर से जिले में 5 से 15 मई के बीच प्रखण्डवार दिव्यांगता पहचान शिविर आयोजित किया जाएगा। जिले में सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा के नेतृत्व में कैंप आयोजित होना है। राज्य परियोजना निदेशक ने निर्देश दिया है कि इसमें समग्र शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत समावेशी शिक्षा के संभाग प्रभारी, आरटी, आरपी, बीआरपी (आईई) एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी सहयोग देंगे। दिव्यांग बच्चों की पहचान करने एवं सभी प्रखंडों में दिव्यांग्ता प्रमाणपत्र जारी किए जाने को लेकर दिव्यांगता पहचान शिविर तक बच्चों की पहुंच की जाएगी। उनकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी होंगे। इस कार्य में आशा वर्कर, जीविका दीदी, आंगनवाड़ी सेविका ...