चक्रधरपुर, अप्रैल 12 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के प्लेसमेंट कमेटी के अनुशंसा पर अधीनस्थ अधिकारी सीनियर डी ई एन समन्वयक की स्वीकृत से कार्मिक विभाग ने 5 सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीवे का स्थानांतरण और पदस्थापन का आदेश जारी किया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है। रेलवे की और से जारी आदेश के अनुसार चाईबासा के विनय कुमार यादव का स्थानांतरण एडीईएन सेटलमेंट चक्रधरपुर में किया गया है। उनका स्थानांतरण सनातन साहू के स्थान पर किया गया है। सनातन साहू सीनियर सेक्शन इंजीनियर चक्रधरपुर का तबादला बंडामुंडा किया गया है। वे सत्यदेव सिंह कुशवाहा का स्थान लेंगे । मनोहरपुर के विनय कुमार का तबादला राजगांगपुर किया गया है। वे रमेश चंद्र देवगन की जगह लेंगे। राजगांगपुर के रमेश चंद्र देवगन का स्थानांतरण चाईबासा किया गया है। वे वि...