नोएडा, अक्टूबर 24 -- सूजे का इस्तेमाल कर महज पांच सेकेंड में लॉक तोड़कर दो पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह के सरगना और उसके साथी को सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर चोरी के पांच दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 40 से अधिक केस विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि बीते दिनों थानाक्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी। मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। इसके बाद बाइक चुराने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। टीम जब सलारपुर में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य किसी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और घेरेबंदी कर दो संदिग्धों को दबोच लिया। पूछताछ के दौर...