बस्ती, मई 13 -- यूपी के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सर्राफा बाजार की ज्वेलरी की दुकान से एक उचक्का सोने की चेन लेकर भाग गया। ज्वेलरी शॉप मालिक के अनुसार चेन की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से सर्राफा कारोबारियों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस छानबीन कर रही है। दुकान के अंदर व अन्य दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से पुलिस उचक्के तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ये मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित सर्राफा मार्केट का है। स्थानीय लोगों के अनुसार एक युवक मंगल बाजार में सर्राफा की कई दुकानों पर बारी-बारी से गया और वहां पर सोने की चेन व पायल दिखाने को कहा। अंत में वह बिंदेश्वरी प्रसाद जगदम्बा प्रसाद की दुकान पर पहुंचा। वहां पर सर्राफा कारोबारी जग...