रामगढ़, अगस्त 30 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रबीउल अव्वल का महीना मुसलमानों के लिए खुशियां, श्रद्धा और आत्मनिरीक्षण का अवसर लेकर आता है। इसी महीने में 571 इस्वी दिन सोमवार को मक्का शरीफ में सुबह ए सादिक़ के वक्त हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म हुवा, जो सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि हर एक धर्म हर एक इंसान के लिए रहमत बनकर आए। जिनकी आमद ने पूरे संसार को रोशन किया और इंसानियत के हर अंधेरे को रोशनी से भर दिया। उनकी शिक्षाएं सिर्फ़ धार्मिक नहीं, बल्कि हर इंसान के लिए जीवन के आदर्श और मार्गदर्शन का स्रोत हैं। ख़िदमत ए इंसानियत फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी एवं मदरसा अहले सुन्नत नूरुल इस्लाम के शिक्षक क़ारी मनोव्वर सैफी ने कहा कि सरकार ए मदीना सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम 1500 साल पहले इस संसार में आए उनके आने से पहले बेटियों क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.