बोकारो, अगस्त 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल मजदूरों ने हिन्द मजदूर सभा के बैनर तले शनिवार को मजदूरों ने शनिवार को ब्लास्ट फर्नेस मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा सेल चैयरमेन सत्ता के नशे मे अंधे हो गये हैं। 39 महीने के एरियर पर इनकी नीति समझ से परे और आक्रोशित करने वाली है। बोकारो पृष्ठभूमि के बावजूद बोकारो से विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण को छिन बोकारो को बर्बाद करने पर तुले हैं। वे सेल छोड़ कोल इण्डिया के चेयरमैन बनने की जुगाड़ लगा रहें हैं। बोकारो प्रबंधन का हाल भी कुछ ऐसा हीं है। वर्षो पुरानी घिसी पिटी इन्सेंटिव रिवॉर्ड स्कीम व क्षमता से अधिक उत्पादन लक्ष्य तय कर मजदूरो को सर्वोत्तम उत्पादन के बाद भी इनामस्वरूप आर्थिक दण्ड दिया जा रहा है। ठेका ...