गया, अगस्त 17 -- शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में रविवार को बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ की मगध विश्वविद्यालय कमेटी की बैठक हुई। इसमें शामिल वित्तरहित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर होने वाले आंदोलन को लेकर चर्चा की। बैठक में उपस्थित नेताओं ने होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी ताकत लगाने आश्वासन दिया। बैठक के बाद शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार राकेश कानन ने कहा कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा । पटना के गांधी मैदान से रोड मार्च निकालने जाएगा। 25 अगस्त 2025 को मगध विश्वविद्यालय के जिला मुख्यालय पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। गया कॉलेज कुलपति आवास , मिर्जगलिब कॉलेज होते हुए आंबेडर चौक ...