गाजियाबाद, दिसम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। 5 साल तक रिलेशनशिप में रही एक लड़की की जब दूसरी जगह शादी तय हुई तो ब्वॉय फ्रेंड ने उसे गोली मार दी। छात्रा ने हाल के दिनों में उससे बात करना बंद कर दिया था। ब्वॉय फ्रेंड इस बात से नाराज था कि उसकी शादी किसी और से तय हो गई थी। गाजियाबाद के एक गांव में 22 साल की लड़की को उसके साथ 5 साल से रिश्ते में रहे एक आदमी ने गोली मार दी। मोदीनगर के एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम भोजपुर क्षेत्र के नंगलाबेर गांव में हुई। 28 साल के आरोपी प्रदीप कुमार कथित तौर पर लड़की के घर में घुस गया और उस पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। परिवार के लोग और पड़ोसी उसे मोदीनगर के एक नजदीकी अस्पताल ले गए। अधिकारी ने बताया कि उसकी गंभीर स्थ...