नई दिल्ली, जून 13 -- Railway Stock: शेयर बाजार में जिन रेलवे स्टॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। क्रेनेक्स सिस्टम्स (Kernex Microsystems) के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत चढ़ गया है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1300.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, कंपनी को 311.03 करोड़ रुपये का काम मिला है। दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन से KERNEX- VRRC के कंसोर्टियम से 311.03 करोड़ रुपये का काम मिला है। इस ज्वाइंट वेंचर में कंपनी की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें- IREDA का शेयर 7% लुढ़का, अब आगे की चाल को लेकर एक्सपर्ट्स दे रहे क्या सलाह?कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन कैसा है? क्रेनेक्स सिस्टम्स के शेयरों की कीमतों में एक महीने में 64 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 3 महीन...