नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Multibagger Penny Stock: महज 5 साल में एक 10 रुपये से कम के शेयर ने 4136 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। जी हां। हम बात कर रहे हैं पेनी स्टॉक रजनीश रिटेल की, जिसके परफार्मेंस देख आप भी कहेंगे-शेयर हो तो ऐसा। रजनीश रिटेल के शेयर की कीमत में मंगलवार के कारोबार में लगातार चौथे सत्र के दौरान 5% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज हुई। कंपनी के FMCG बिजनेस में हुई प्रभावशाली विस्तार के बाद यह स्टॉक ध्यान आकर्षित कर रहा है। 150 से अधिक उत्पादों के अपने पोर्टफोलियो के साथ, रजनीश रिटेल ने कई राज्यों में अपनी बाजार पहुंच सफलतापूर्वक बढ़ाई है, जिससे गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। इस ग्रोथ का सपोर्ट करने और परिचालन दक्षता बढ़ाने के लिए, कंपनी ने ठाणे के उल्हासनगर स्थित रीजेंसी प्लाजा में अपनी गोदाम और भंडारण...