नई दिल्ली, फरवरी 15 -- Railway Stock: ज्यादातर रेलवे सेक्टर की कंपनियों के लिए दिसंबर तिमाही अच्छी नहीं रही है। तीतरगढ़ रेलसिस्टम्स (Titagarh Railsystems) ने दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 5 प्रतिशस से अधिक की गिरावट के साथ 804.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।नेट प्रॉफिट में 16 प्रतिशत की गिरावट कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस बार दिसंबर तिमाही में तीतरगढ़ सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट 62.80 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 74.80 करोड़ रुपये रहा था। इस रेलवे कंपनी का रेवन्यू भी गिरा है। तीतरगढ़ का रेवन्यू दिसंबर तिमाही में 902.20 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपन...