नई दिल्ली, जुलाई 14 -- जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (Jaiprakash Power Ventures Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज 4.7 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी के शेयर का भाव सोमवार को एनएसई में 24.75 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। बीते एक हफ्ते दौरान जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इससे पहले 11 जुलाई को जयप्रकाशन पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयर 24.86 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहे हैं। इस साल यह पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक 34.30 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर लिया है। वहीं, 12 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 31.50 प्रतिशत का रिटर्न मिल चुका है। यह भी पढ़ें- Q1 में Rs.428 करोड़ का घाटा, निवेशक जमकर खरीद रहे हैं शेयर, स्टॉक 9% चढ़ा5 साल में 1183% की तेजी 2 साल से कंपनी के शेयरों को होल...