नई दिल्ली, फरवरी 17 -- दिल्ली में अगला नया मुख्यमंत्री कौन होगा,इसपर फैसला नहीं हो पाया है। आज या कल तक में इसपर फैसला संभव है। पीएम मोदी भी फ्रांस और अमेरिका के दौरे से लौट आए हैं। सूत्र यह भी कह रहे हैं कि नाम फाइनल है बस पीएम की मुहर लगनी बाकी है। इस बीच पूर्व पर्यावरण मंत्री और बाबरपुर सीट से विधायक गोपाल राय ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आने वाले दिनों में 5 मुख्यमंत्री बदले जाएंगे और दिल्ली में हर समय अस्थिर सरकार रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका को निभाएंगे। दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मुहर लगने से पहले आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल राय ने आज कहा कि 10 दिन हो गए हैं लेकिन भाजपा अभी तक अपना मुख्यमंत्री नहीं तय कर पा रही है, कौन दिल्ली का मंत्री बनेगा वे तय नहीं कर पा रहे हैं। ये इस बात क...