नई दिल्ली, मई 12 -- Rathi Steel and Power Limited Share price: आज राठी स्टील एंड पावर के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली। 50 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्टॉक का भाव बढ़ने की वजह एक सर्टिफिकेट मिलना है। कंपनी ने बताया है कि उन्हें ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) से एक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट मिला है। यह सर्टिफिकेट मिलना कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में बड़ी मदद करेगा। बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर 29.45 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद ये बीएसई में 30.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। 2.27 मिनट पर स्टॉक 29.99 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। यह भी पढ़ें- धमाकेदार लिस्टिंग से इस सस्ते IPO ने चौंकाया, पहले ही पैसा लगभग हुआ डबल52 वीक हाई से 60 प्रतिशत सस्ता हुआ है शेयर इस तेजी के...