नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- Multibagger Stock: पिछले कुछ सालों के दौरान निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक Lloyds Metals & Energy है। कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इंवेस्टमेंट को महज 5 सालों में 1.38 करोड़ रुपये बना दिया है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों को बहुत मोटा रिटर्न दिया है।5 साल पहले 9 रुपये का था शेयर सितंबर 2020 में कंपनी के एक शेयर का भाव 9.38 रुपये के लेवल पर था। शुक्रवार को क्लोजिंग के टाईम पर यह 1293.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों को 13738 प्रतिशत का रिटर्न महज 5 साल में ही मिल गया है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशक करोड़पति बन गए हैं। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 9 कंपनियों के IPO, लिस्ट में 3 बड़े नाम, फटाफट देखें GMPकंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी? चालू वित्त वर्ष की पहली ...