कटिहार, जून 3 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन कुप्पी चौक से गौरीकांत होते हुए पंचायत भवन तक 1.250 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पीसीसी सड़क 500 मी और दो पुलियां शामिल हैं। मौके पर दुर्गापुर पंचायत के सरपंच प्रकाश मंडल एवं स्थानीय ग्रामीण दीपक मंडल सहित अन्य लोगों ने निर्माण कार्य में आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य में भारी अनियमित बरती गई है। पुल के दोनों छोर पर बनाए गए गार्डवाल में बिना रॉड डाले ही निर्माण कार्य किया गया है। जो वर्तमान में पुल के कई हिस्सों में दरारें आ चुकी है। जो किसी भी समय ...