बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- 5 साल तक के 5 लाख बच्चों को 14 से 18 तक पिलायी जाएगी पोलिया ड्रॉप 13 को रैली निकाल लोगों को पोलिया ड्रॉप पिलाने के लिए किया जाएगा जागरूक 1731 टीम पहुंचेगी 6.24 लाख घरों तक दवा उठाव के लिए बनाए गए हैं 128 डिपो 550 सुपरवाइजर पल्स पोलियो अभियान की करेंगे मॉनिटरिंग बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पांच साल तक के पांच लाख दो हजार 688 बच्चों को पोलिया ड्रॉप पिलायी जाएगी। इसके लिए 13 दिसंबर को सदर अस्पताल से रैली निकाली जाएगी। रैली के माध्यम से लोगों को अपने पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला में 14 से 18 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए एक हजार 731 टीम बनायी गयी है। इसमें से दो सदस्यीय एक हजार 480 टीम लोगों के घर-घर जाएगी। इसके साथ ही 185 ट्रांजिट व 21 मोबाइल टीम क...