नई दिल्ली, जुलाई 18 -- फ्रांस के बोर्डो शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अंधविश्वास के चक्कर में मां-बाप अपने 5 साल के मासूम बेटे को रेगिस्तान में बलि देने जा रहे थे। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। इस दंपति पर आरोप है कि वे अपने पांच साल के बेटे की मोरक्को के सहारा रेगिस्तान में कथित तौर पर बलि देने की योजना बना रहे थे। उन्हें अपने बेटे पर भूतिया साया होने का डर था। इस मामले की सुनवाई गुरुवार, 17 जुलाई को बोर्डो की एक अदालत में शुरू हुई। दंपति पर आपराधिक साजिश और माता-पिता के कर्तव्यों में विफलता के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, दोनों ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है।मामले की शुरुआत: रिश्तेदार की शिकायत जांच के अनुसार, एक रिश्तेदार ने फ्रांसीसी वकीलों को सूचित किया था कि बच्चे के पिता फ्लोरियन एल...