संवाददाता, जून 15 -- गोरखपुर के गीडा इलाके में पांच साल की एक बच्ची के साथ शनिवार को हैवानियत का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के पिता ने अपने 55 वर्षीय दोस्त पर भरोसा कर कुछ देर के लिए उसे बच्चों की देखभाल के लिए घर पर छोड़ा था। इस बीच उसने इस घटना को अंजाम दिया। बच्ची के चीखने पर पड़ोसी पहुंचे तो खून से लथपथ बच्ची को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है। बड़हलगंज इलाके का रहने वाला बच्ची का पिता गीडा इलाके में मकान बनवाकर रहता है। पिता घर पर ही रहता था, जबकि मां फैक्ट्री में काम करती है। पिता की बिहार के गया के रहने वाले अखिलेश सिंह से दोस्ती है। अखिलेश किराये के कमरे में रहकर मजदूरी करता है। शनिवार की सुबह बच्ची की मां फैक्ट्री चली गई। दिन में करीब 11 बजे अखिलेश सिंह (उ...