अलीगढ़, अप्रैल 18 -- यूपी के अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास के लौटने के बाद गुरुवार को छह घंटे तक उसे मनाने का दौर चला। पति ने कहा कि वह उसे अपनाने को तैयार है। लेकिन, वह पति के साथ रहने को राजी नहीं हुई। बोली कि वह होने वाले दामाद के साथ ही रहना चाहती है। थाने में महिला के दोनों बेटे व बेटी भी पहुंची थी। वहां पांच वर्षीय छोटा बेटा मां की गोद में जाकर रोते हुए बेसुध हो गया। इसके बावजूद मां अपनी जिद पर अड़ी रही। कहा कि कुछ भी हो जाए। वह घर नहीं जाएगी। उसने पति को खूब खरी-खरी भी सुनाईं। अंत में पुलिस ने उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। मडराक के एक गांव निवासी युवती का रिश्ता दादों के युवक से हुआ था। 16 अप्रैल को शादी होनी थी। लेकिन, इससे पहले ही छह अप्रैल को 38 साल की सास सपना 20 साल के होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो ग...